जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सदस्यों द्वारा सीएम हरिणडंगा हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता अभियान के दौरान बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व अन्य व्यक्तियों की जान की बचाई जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल के उपयोग, रोड क्रॉस करने के बारे में

जानकारी दी साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे। जागरूकता अभियान में यातायात नियम के पालन हेतु सभी के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया एवं सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका व पैंपलेट बांटा गया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधन रितेश कुमार सिंह,रोड इंजीनियर एनालिस्ट मोहम्मद अजहद अंसारी शामिल थे।