पुलिस ने चार घंटे के अंदर लापता हुई नाबालिग को उसके अभिभावक को सौंपा 27 अप्रैल को आवेदक निरूलाल तुरी, पिता गौरचंद तुरी सा० बरहाबाद, थाना मालपहाड़ी(ओ० पी०) जिला पाकुड़ ने अपने पुत्री प्रतिमा कुमारी उम्र करीब 19 वर्ष के लापता होने के संबंध में थाना में आवेदन दिया था। पुलिस के द्वारा मात्र चार घंटे में उक्त

आवेदन के आलोक मे लापता लड़की को दिनांक 27.04.25 को बरामद कर उनके माता पिता को सही सलामत स्थिति मे जिम्मेनामा मे सौपा गया।