
धनबाद के धनसार स्थित गोपालका होंडा ने आज अपने पुराने वर्कशॉप का नवीनीकरण कर, एक अत्याधुनिक स्मार्ट वर्कशॉप का शुभारंभ किया।अब ग्राहक घर बैठे डिजिटली अपने वाहन की सर्विस स्थिति देख सकेंगे — यह तकनीक क्षेत्र में पहली बार लाई गई है।होंडा कंपनी के जोनल मैनेजर नितिन कुमार, एरिया मैनेजर नवनीत दुबे और डीलर ओनर दिलीप गोपालका व यश गोपालका ने मिलकर इसका उद्घाटन किया।इस आधुनिक पहल से ग्राहकों को तेज़, पारदर्शी और स्मार्ट सर्विस का अनुभव मिलेगा।