IPL 2025 के मैदान पर आज एक तूफान आया… और उसका नाम था – वैभव सूर्यवंशी!14 साल… सिर्फ 14 साल का ये लड़का… लेकिन बैटिंग ऐसी कि बड़े-बड़े दिग्गज चौंक जाएं।

17 गेंदों में फिफ्टी — सबसे कम उम्र में IPL फिफ्टी का रिकॉर्ड!लेकिन रुकना उसे आता नहीं… 35 गेंदों में ठोक डाला शतक!सिर्फ IPL ही नहीं, पूरे T20 क्रिकेट में इतिहास का सबसे कम उम्र का सेंचुरी मेकर बन गया वैभव।हर छक्के में बिजली थी… हर चौके में आग। सिर्फ बैटिंग नहीं… एक सपने की उड़ान थी ये पारी।14 साल में जिसने खुद को साबित कर दिया… सोचो, आगे ये क्या-क्या करेगा?”