(बिरेन्द्र ठाकुर) वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में कालूबथान ओपी क्षेत्र के डुमरिया में छापामारी कर रविवार को भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद की है। उक्त जानकारी एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता कर दी। छापामारी का नेतृत्व कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा कर रहे थे। छापामारी में पुलिस ने शिबू मंडल व रमेश बाउरी के घर से 70 कार्टून बीयर और 103 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस को देखते ही शिबू मंडल भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने उसे दबोच लिया। वहीं रमेश बाउरी भागने में सफल हो गया। शिबू मंडल के घर के कमरों और फ्रिज में

अवैध शराब छिपाकर रखा था। वहीं रमेश बाऊरी के घर के बाथरूम और कमरों में भी शराब का जखीरा मिला। जब पुलिस ने शराब से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो शिबू मंडल कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1,25,000 रुपये बताई जा रही है। निरसा एसडीपीओ रजत मनीक बाखला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील कर कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। नयन मोदक