“मुरादाबाद… एक शहर जहां अब अपराध की खबरें आम हो गई हैं। TMU यूनिवर्सिटी की बस को रुकवाकर, छात्रों को बेरहमी से पीटा गया… इतना ही नहीं, बस के अंदर तमंचे से गोली भी चलाई गई।”क्या यही है योगी आदित्यनाथ का यूपी? जहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भी गुंडों के हाथों सुरक्षित नहीं हैं?राज्य की पुलिस और प्रशासन…

हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं। लेकिन कब तक?आज कानून और व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। कल शायद हमें अपनी आवाज़ और तीव्र करनी पड़े।