बुलंदशहर में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (JE) की हरकत से विभाग में हड़कंप मच गया। आरोप है कि JE ने एक महिला SDO का नाम लेकर सार्वजनिक रूप से फिल्मी गाना “दे दे प्यार दे” गाया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो देखने के बाद महिला अफसर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और विभाग के एमडी से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

विभागीय कार्रवाई: मौके पर कार्रवाई करते हुए, विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ने शनिवार को जांच के बाद संबंधित JE को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि महिला कर्मियों के सम्मान और कार्यस्थल की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।