उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1974 से संचालित तीन मदरसों को अवैध घोषित करते हुए सील कर दिया है। इन मदरसों से संबंधित वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत न किए जाने पर प्रशासन ने यह कदम उठाया। ये तीनों मदरसे भारत-नेपाल सीमा के बेहद संवेदनशील क्षेत्र में स्थित थे, जिस कारण सुरक्षा एजेंसियाँ भी लंबे समय से इन पर नजर बनाए हुए थीं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया: प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, बार-बार नोटिस देने और दस्तावेज़ माँगने के बावजूद मदरसों की तरफ से वैधता सिद्ध नहीं की जा सकी। SDM स्तर पर जांच के बाद ये मदरसे अवैध घोषित किए गए और मौके पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।