बिषणपुर पंचायत के श्मशान घाट से पांच शव का रहस्यमय गायब होना, गाँव मे हलचल मचा दीया तोपचांची प्रखंड के गोमो के बिशुनपुर क्षेत्र में स्थित इस श्मशान घाट में अचानक पांच शव के गायब होने की घटना ने सबको हैरान कर दिया। किसने ऐसा किया, कब किया, और क्यों किया — इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने

मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं आई है। चारों ओर अजीब सी खामोशी है, गाँव में खौफ इस कदर फैल गया है कि हर गुजरती हवा भी अब लोगों को सिहराने लगी है।