पाकुड़ वन विभाग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड-बंगाल सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पत्थरघट्टा चेक नाका के समीप एक भटभटिया जुगाड़ गाड़ी में लदी अवैध लकड़ी को जप्त किया है। वन विभाग की गाड़ी को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से काटकर लकड़ी को बंगाल में खपाने की तैयारी थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी से लदी भटभटिया को जप्त कर लिया और इसे पाकुड़ वन विभाग

मुख्यालय लाया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम में रेंजर आरसी पासवान, वनरक्षक मुनीलाल और तीन होम गार्ड शामिल थे। वन विभाग आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।