
पाकुड़ (मु0) थाना काण्ड संख्या 105/25, दिनांक 26.04.2025, धारा 103(1)/352/3(5) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों अशोक राजवंशी, पिता स्व. बादल राजवंशी एवं 2. लुसरू पहाड़िया, पिता स्व0 गौड़ पहाड़िया, दोनों ग्राम कुमारपुर, थाना पाकुड़ मु0, जिला पाकुड़ के विरूद्ध दर्ज किया गया है। यह काण्ड वादी सनत सरकार, पिता स्व0 निवास सरकार, ग्राम कुमारपुर, थाना पाकुड़ मु0, जिलापाकुड़ के आवेदन के आधार पर इनके पिता स्व0 निवास सरकार के साथ प्राथमिकी अभियुक्तों के द्वारा मारपीट करने तथा अत्यधिक दौड़ाने से हाँफने के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाया गया है। अनुसंधान के क्रम में काण्ड के दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।