विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत मां के 26 सपूतों को शहीद किए जाने के आक्रोश में निरसा बाजार धनबाद झारखंड में एक बड़ा आक्रोश सभा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जनार्दन मिश्रा की अध्यक्षता में किया, ओर शहीद हुए सभी साथियों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया इस कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान की तरक्की से जलता है ,जितना मेहनत वह आतंकवादी बनाने में करता है उतना मेहनत ओ अपने देश के विकाश के लिए करता तो आज पाकिस्तान कंगाल नहीं होता ,आज उसकी अधिकतम जमीन चीन के पास बंधक पड़ा हुआ है .ना तो वहां पढ़ने किए कोई अच्छा यूनिवर्सिटी है ना इलाज के लिए कोई अस्पताल .श्री कुशवाहा ने केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस फैलियर पर भी सवाल उठाया उन्होंने मोदी सरकार से

मांग किया कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए कि दुबारा इस तरह की घटना वह ना कर सके केवल इस घटना का राजनीतिक लाभ नहीं ले बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की तरह पाकिस्तानी को घर में घुश कर मारे सभा के अंत में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिफ मुनीर का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम के पहले निरसा में लम्बा जुलूस भी निकाला गया सभा को संबोधित करने वाले अशोक कुमार राम,समीर चंद्र,श्री जनार्दन मिश्रा.मृत्युंजय कुमार थे इस इस कार्यक्रम कृष्ण सिंग.अरुण ठाकुर.दीपेश कुमार.उपेश कुमार .के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे नागेंद्र कुमार कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव विश्व भारती जनसेवा संस्थान