दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष उज्जवल भगत ने सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पाकुड़ को ज्ञापन सौप कर पुराने सदर अस्पताल में संध्या बेला ओपीडी (OPD ) की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उज्जवल भगत ने कहा पाकुड़ शहर के बीचोंबीच स्थित पुराने सदर अस्पताल लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है संध्या के समय जब कई अन्य अस्पताल चिकित्सालय बंद हो जाती हैं तो इससे क्षेत्रवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि पुराने सदर अस्पताल को पुनः आम

जनता के लिए खोला जाए तथा वहाँ संध्या बेला (शाम के समय) OPD सेवा प्रारंभ किया जाए, तो इससे क्षेत्रवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। खासकर वे लोग जो कार्यवश दिन में अस्पताल नहीं आ सकते, उन्हें इस संध्या बेला OPD से विशेष लाभ मिलेगा। दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष ने यह भी जरूरत पड़ने पर पाकुड़ उपायुक्त और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से भी मिलकर मांग रखेंगे।