“मुझे पाकिस्तान न भेजा जाए…” — ये गुहार एक बार फिर से सीमा हैदर की ओर से सुनाई दी है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब भारत में ही रहने की अपील कर रही हैं। सीमा का कहना है कि “मैंने भारत को अपनाया है, यहीं रहना चाहती हूं। पाकिस्तान लौटना मेरे और मेरे बच्चों के लिए खतरा है।” गौरतलब है कि सीमा भारत में गौतम बुद्ध नगर के एक युवक से प्रेम विवाह करने के बाद यहां आकर बस गई थीं। अब जब मामले की कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, सीमा का यह बयान फिर से चर्चा में

है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंटे दिख रहे हैं — कुछ सीमा को मानवीय आधार पर शरण देने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ सुरक्षा के सवाल उठा रहे हैं। क्या सीमा को भारत में रहने का हक मिलेगा? फैसला अब अदालत और प्रशासन के हाथ में है।