धनबाद जिला के राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के चाली बंगला के समीप से टियागो कार जेएच 10 बी यू 8815 से काफी मात्रा में बियर की पेटी को बरामद किया है. बताया जाता है कि कार बंगाल से डुमरी जा रही थी,कार में पुलिस द्वारा जांच करने पर 24 पेटी बोतल की

बियर तथा 6 पेटी कैन बियर को जब्त किया गया है. राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.