“इस वक्त की बड़ी खबर अटारी-वाघा बॉर्डर से आ रही है…” “पाकिस्तानी नागरिकों की भारी भीड़ बॉर्डर पर देखी जा रही है।” “कल भारत सरकार ने 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया था — जिसमें हर पाकिस्तानी नागरिक को देश छोड़ने का आदेश दिया गया था।” 🕒 अब वो 48 घंटे पूरे होने को हैं, और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस पाकिस्तान लौट रहे हैं।

🎯 “इस कदम को भारत की कड़ी और सख्त विदेश नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत आंतरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।” 🔍 “सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां हर आने-जाने वाले व्यक्ति की कड़ी जांच कर रही हैं, और बॉर्डर पर अलर्ट लेवल हाई है।” “अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है, और क्या भारत का ये रुख आगे भी जारी रहेगा।