केरेडारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला से विकास कुमार सोनी( डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल, डीएलएसए, हजारीबाग),गौरव सहाय (एडवोकेट एंड मेडिएटर, डीएलएसए, हजारीबाग) एवं विकास पांडे,पीएलवी उपस्थित रहे । साथ ही प्रखंड स्तरीय 6 पीएलवी अर्थात पैरा लीगल वॉलिंटियर्स भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में गौरव सहाय द्वारा डीएलएसए की प्रासंगिकता के बारे में बताया गया और उन्होंने कहा कि डीएलएसए की सहायता से गरीब लोग भी न्याय पा सकते हैं। वहीं विकास कुमार सोनी द्वारा अनेक उदाहरणों के द्वारा कानूनी जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया एवं उनके द्वारा कई धाराओं और अधिकारों से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम भी निश्चित है । उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया जहां से ग्रामीणों

को दवा वितरण किया गया । कार्यक्रम में विधिक जागरूकता के पश्चात परिसंपत्तियों का वितरण किया गया जिसमें पांच नए राशन कार्ड, चार मनरेगा जॉब कार्ड, पांच सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र, 6 आवास स्वीकृति पत्र, 5 केसीसी (कुल 330000 रुपए), दस कृषकों के बीच नैनो यूरिया का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार,प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, प्रधान सहायक उमेश दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, खुशवंत कुमार सहित सभी कर्मी तथा विभिन्न ग्रामो से आये ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा के द्वारा किया गया । अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।