प्रवर्तन निदेशालय e d ने सहारा इंडिया का 1500 करोड़ से अधिक संपतियों को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जप्त किया। सहारा प्राइम लिमटेड कि 16 शहरों में 1023 एकड़ भूमि जप्त करने का आदेश जारी किया, इन भूखंडों का 2016 सर्किल रेट 1538 करोड़ रुपए है। विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि इन संपत्तियों को बेनामी लेन देन के माध्यम से खरीदा गया, इसका भुगतान सहारा संस्थान ने किया , ये भू खण्ड उत्तर प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक

ओर जम्मू कश्मीर में है। नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हम जल्दी ही पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं कि बिहार में सहारा संस्थान का जो भी सम्पत्ति है उसे जल्द जप्त किया जाए, नागेंद्र कुशवाहा ने सहारा पीड़ितों से अपील किया कि जो भी पार्टी सहारा पीड़ितों को साथ नहीं देती है उन्हें विधानसभा में हराने का काम करेंगे, उन्होंने जनता से आर्थिक सहायता के रूप में जो भी बन पड़े विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान को मदद करने की अपील करते हुए कहा है कि कानूनी करवाई में मदद मिलेगा।