बाघमारा प्रखंड अंतर्गत खानूडीह रेलवे साइडिंग लोडिंग पॉइंट पर मंगलवार से आजसू पार्टी के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को उस समय कुछ समय के लिए थमता नजर आया जब ब्लॉक 2 के महाप्रबंधक ने वार्ता के लिए बुलावा भेजा। धरना का नेतृत्व जिला सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिला उपाध्यक्ष सुभाष रवानी कर रहे हैं। बुधवार को बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच महाप्रबंधक कार्यालय में विशेष वार्ता हुई।

वार्ता के दौरान बीसीसीएल प्रबंधन ने कुछ मांगों को मान लिया, जबकि कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। सुभाष रवानी ने प्रेस को बताया कि जब तक बीसीसीएल सभी मांगों को लिखित में स्वीकार नहीं करती, धरना अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खानूडीह में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे विकराल रूप ले रहे हैं। स्थानीय बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कार्यों में रोजगार देना, शिक्षा व स्वास्थ्य पर ठोस कदम उठाना ज़रूरी है। खानूडीह के मुखिया गोपाल महतो ने कहा कि जब-जब ग्रामीण आंदोलन करते हैं, बीसीसीएल पीछे हट जाती है। इस बार ग्रामीण आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर दूसरे दिन भी सैकड़ों ग्रामीणों की भागीदारी रही और बीसीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।