22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू समुदाय के सदस्यों की लक्षित हत्याओं के विरोध में, भारतीय जनता पार्टी ,हजारीबाग जिला इकाई द्वारा तीखी प्रतिक्रिया करते हुए जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च आयोजित किया गया। जिसमें सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी मुख्यरूप से शामिल हुए. इस जघन्य कृत्य के विरोध में ,हजारीबाग जिले में, भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बुढ़वा महादेव से आनंद चौक होते हुए, झंडा चौक तक आक्रोषपूर्ण मसाल जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया गया। झंडा चौक पर वक्ताओं ने कहा की इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर पहलगाम हमले का ,आतंकी संगठन का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद ,पाकिस्तान में बैठा है ।जहां पाकिस्तानी सेना फूल बरसा कर, उस आतंकी सरगना का स्वागत करती है। पहलगाम के आतंकी हमले में 28 हिंदू की हत्या कर दी गई है और 20 से ज्यादा हिंदू घायल है। आतंकियों ने नाम और धर्म पूछ कर हिंदुओं क चुन-चुन कर हत्या की गई है ।हमले की जिम्मेवारी भी टी आर एफ की आतंकी संगठन ने ली है। जो पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का शीघ्र खत्म हो । दहशतगर्दियों को केंद्र सरकार मुंह तोड़ जवाब दे एवं पहलगाम हमले में आतंकियों को संरक्षण देने वाली पाकिस्तानी सेना को भी सरकार सबक सिखाएं। मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की यह हमला सिर्फ कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत के साम्प्रदायिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों पर किया गया है।

ऐसे समय में पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा होना होगा। जिन्होंने मासूमों के खून से धरती को लाल किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंक का यह चेहरा एक बार फिर सामने आया है, जिसने धर्म के नाम पर इंसानियत को शर्मसार किया है। जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष हिंदू नागरिकों की पहचान कर जिस तरह से हत्या की गई है, वह मानवता को झकझोर देने वाला कृत्य है। यह साफ है कि आतंकवादी संगठन भारत की आंतरिक एकता को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकते। आक्रोश पूर्ण मसाल रैली में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सुदेश चंद्रवंशी ,अभिमन्यु प्रसाद, आनंद देव ,रेणुका साहू ,जय नारायण प्रसाद ,रणधीर पांडे ,राजकरण पांडे ,इंद्र नारायण कुशवाहा ,प्रकाश कुशवाहा, विवेक बैरियार, अविनाश कुमार ,रामजी गुप्ता, नरेश शाह ,अविनाश दुबे , अविनाश कुमार, भारत भूषण शर्मा ,राज किशोर सामंत, रतन सिंहा ,लीलावती देवी, प्रकाश शाह, कुंवर मनोज सिंह,चंदन सिंह, मुरारी सिंह, ऋषि शर्मा, अनूप कुमार शर्मा ,रानी कश्यप, सविता कुमारी ,सरस्वती देवी, कुलदीप कृष्णा ,विजय वर्मा ,सुबोध सिंह, कुलदीप सिंह ,राजेश चंद्रवंशी ,बिंदु शर्मा, धनंजय सिंह ,प्रकाश प्रसाद, फुलवा देवी ,गुड़िया कुमारी ,श्याम कुमारी ,सुमन कुमारी, सोनी छेत्री कृष्णा, नारायण साहू ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।