हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल गरीब असहाय बच्चियों के शादी में श्री राम लहंगा दिया | 

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल गरीब असहाय बच्चियों के शादी में श्री राम लहंगा दिया | 

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में गरीब असहाय बच्चियों के विवाह में श्री राम लहंगा देकर उनके सपनों को सकार कर रहे हैं।इसी कार्यक्रम के तहत सांसद मनीष जायसवाल के आदेश से पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत कीचटो पंचायत, बचरा उत्तरी पंचायत, एवं बचरा दक्षिणी पंचायत के बच्चियों को विवाह के लिए लहंगा दिया गया जिसमें स्वर्गीय उमेश साव की पुत्री पायल कुमारी,शंकर ताना भगत की पुत्री सुमिन ताना भगत,सीमा कुमारी पिता चिंतामणि महतो, किरण कुमारी पिता चिंतामण महतो, सोनी कुमारी पिता जगदीश मुंडा ,शीला कुमारी पिता टुकन करमाली को लहंगा उपलब्ध कराया गया

इस अवसर पर पिपरवार सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, चतरा जिला पंचायत प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, पिपरवार मंडल महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, बचरा दक्षिणी पंचायत मुखिया रीना देवी, भाजपा पिपरवार के वरिष्ठ नेता सुखी गंझू, राघवेंद्र सिंह, मास्टर जगदीश महतो, देवचरण गंजू, शिबू गंझू आदि ने घर घर जाकर बच्चियों को लहंगा दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *