देवघर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। देवीपुर प्रखंड के पहरीडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 16-17 छात्राएं बीमार हो गई हैं। आरोप है कि स्कूल की वार्डन के द्वारा बच्चियों से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। बीमार होने के बावजूद छात्राओं से जबरन काम करवाया गया, जिसकी वजह से एक छात्रा मधु कुमारी की मौत हो गई। रिपोर्ट: घटना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पहरीडीह, देवीपुर की है, जहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मधु कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मधु पिछले तीन दिनों से बीमार थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसे छुट्टी नहीं दी। जब मधु ने छुट्टी की गुहार लगाई तो वार्डन पिंकी देवी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया।

स्थानीय आरोप: पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि वार्डन पिंकी देवी बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार करती हैं। हॉस्टल की छात्राओं ने भी बताया कि उनसे जबरन खाना बनवाया जाता है और बाथरूम साफ करवाया जाता है। मधु के पिता का बयान: मृतक छात्रा के पिता सरदार यादव ने कहा, “20 अप्रैल से बेटी बीमार थी, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं दी गई। हम मिलने ही वाले थे, तभी बेटी की मौत की सूचना मिली।” प्रशासन की कार्रवाई: घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, देवीपुर सीओ खोपलाल राम, और बीडीओ विजय राकेश मौके पर पहुंचे। डीईओ विनोद कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्डन के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीईओ का बयान: “बच्चियों से बाथरूम साफ करवाना और खाना बनवाना सरासर गलत है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”