जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला कांग्रेस कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और जिला के प्रभारी रामगढ़ की विधायक ममता देवी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान और धन्यवाद ज्ञापन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया । कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन कार्यक्रम जो पूरे भारत में चल रहा है उसी कड़ी में बैठक हुई। जिला पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देश पर जिला कमेटी को साथ ही जिला के अध्यक्ष को और सशक्त बनाया जाएगा। प्रखंड कमेटी को विस्तार करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। जिला कांग्रेस की बैठक 1 से 15 तारीख हर महीने बैठक करना है और कार्य करने के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है इसी प्रकार हजारीबाग जिला के सभी प्रखंडों में 5 तारीख को बैठक की जाएगी। जिसमें प्रखंड के प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहकर प्रखंड में सृजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे । अप्रैल से जून तक 3 महीना या 100 दिनों का एक निश्चित कार्यक्रम दिया गया है। कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने कार्य पूरा करेंगे। आने वाले दिनों में संविधान बचाओ अभियान भी चलाई जाएगी और लोगों को जोड़ते हुए एक बड़ी रैली 29 अप्रैल को की जाएगी। जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने सभी प्रखंड अध्यक्षों प्रखंड के प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पांच तारीख को हर प्रखंड में बैठक करने और लोगों की समस्याओं को सुनने पार्टी के संगठन सृजन को आगे बढ़ाने और पार्टी के कार्यक्रमों को सही दिशा देने का आग्रह किया। राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का दायित्व है।

इस अवसर पर जिला के विधायक प्रभारी ममता देवी ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी को संगठित कर मजबूत करना और राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करना बहुत आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से लगातार असंवैधानिक कानून को बना कर और संविधान को क्षति पहुंचाने का काम कर रही है। उसको रोकने के लिए कांग्रेस का संगठित होना और लोगों को जोड़ना आवश्यक है। सरकार के योजना का लाभ अंतिम वर्ग तक पहुंचाना है इसके लिए संगठन के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है और कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत करना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम के पश्चात कश्मीर पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष लोग तथा कोडरमा लोकसभा से दो बार सांसद चुने गए तिलकधारी सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया । महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा पर्यवेक्षकों में अवधेश कुमार सिंह, दिगम्बर प्रसाद मेहता, शशि मोहन सिंह, शारदा रंजन दुबे, ज्ञानी प्रसाद मेहता, राजीव मेहता, सुरजीत नागवाल, साजिद हुसैन, रेणु कमारी, अजय कुमार गुप्ता, कुमारी बाखला, कैलाश पति देव, डाॅ.प्रकाश कुमार, रजी अहमद, संतोष देव प्रखंड अध्यक्षों में रविन्द्र गुप्ता, अजित कुमार सिंह, नरसिंह प्रजापति, मो. नौशाद, गोवर्धन गंझू, मो.मोइनुद्दीन, सत्यनारायण प्रसाद, अब्बास अंसारी, गौतम कुमार मेहता, विजय कुमार, लाल मोहन रविदास, बैजू गलहोत के अतिरिक्त जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बेबी देवी, सेवादल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कोमल कुमारी वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश प्रतिनिधिगण, अल्पसंख्यक सेल, ओबीसी, जवाहरलाल बाल मंच, एसी सेल, इंटक के जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण नगर कांग्रेस के पदाधिकारीगण सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।