दुर्गापुर औद्योगिक नगरी मे भयानक विस्फोट की आवाज से थर्राया पूरा इलाका,घटना मे झूलसा एक युवक. घटना दुर्गापुर थाना के वार्ड संख्या 7 के अंतर्गत 17 नंबर स्ट्रीट की है जहां बुधवार की सुबह एक घर मे जोरदार ब्लास्ट की आवाज सुनाई पड़ी.सूत्रों की माने तो घर मे बोम बनाने के दौरान यह बिस्फोट हुआ जिसमे सजल देवनाथ(30) नाम के एक युवक झूलस गया। घटना की खबर पाकर मौके पर दुर्गापुर थाना की बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और घर को सील करके पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी

गई है।पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. वही एसीपी दुर्गापुर सुबीर राय ने बताया कि युवक बारूद से कुछ परीक्षण कर रहा था तभी किसी तरह उसमे आग लग गई और उस आग से लड़का घायल हो गया. घर की घेराबंदी कर दी गई है.पुलिस ने विस्फोट के कारण की जांच शुरू कर दी है।