“सिर्फ आतंकवादी को मार देने से आतंकवाद खत्म नहीं होगा।” ये कहना है सुप्रीम कोर्ट के वकील और समाजसेवी अश्विनी कुमार उपाध्याय का। उनका मानना है कि जब तक आतंकवाद की जड़ — यानी कट्टरपंथी सोच, धार्मिक उन्माद, और राजनीतिक संरक्षण को खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक नए आतंकवादी पैदा होते रहेंगे। उन्होंने सरकार से सख्त कानून, शिक्षा सुधार, और समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है। “हमें आतंक की विचारधारा पर वार करना होगा, सिर्फ चेहरे बदलने से कुछ नहीं होगा।”
सिर्फ आतंकवादी को मार देने से आतंकवाद खत्म नहीं होगा – अश्विनी उपाध्याय |
