“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब के ऐतिहासिक शहर जेद्दा पहुंचे, जहाँ उनका बेहद भव्य और भावनात्मक स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर ‘ऐ वतन…’ की गूंज ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।” “जैसे ही पीएम मोदी का विमान सऊदी एयरस्पेस में दाखिल हुआ, रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने उन्हें एयर एस्कॉर्ट देकर खास सम्मान दिया।” “जेद्दा की यह यात्रा 40 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।” “प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस को ‘मेरा भाई’ कहकर संबोधित किया – यह

दर्शाता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी हैं।” “इस दौरान कम से कम छह बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे – जिनमें अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति और उन्नत तकनीक शामिल हैं।” “हज कोटे को लेकर भी चर्चा होगी, जिससे लाखों भारतीय मुसलमानों को राहत मिल सकती है। पीएम मोदी बुधवार को भारतीय श्रमिकों की एक फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे।” “सऊदी अरब में मौजूद 27 लाख भारतीयों के लिए यह यात्रा न सिर्फ गौरव की बात है, बल्कि उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।