सऊदी अरब से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में नज़र आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री, एनएसए और शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 13 घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने ली है। गृह मंत्री अमित शाह हमले के कुछ ही घंटों बाद श्रीनगर पहुंच गए और सुरक्षा हालात की समीक्षा की। उन्होंने

सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।”