बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी नेता चंद्रशेखर एक बार फिर विवादों में हैं। नरकटियागंज में बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मंच से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोला। मांझी की तस्वीर दिखाते हुए चंद्रशेखर ने उन्हें “पाखंडियों का बाप” तक कह डाला। उन्होंने कहा कि, “इन्हें गंगाजल से पवित्र किया, फिर भी ये उन्हीं का उपला उठा रहे हैं।

” भीड़ इस बयान पर ताली बजाते और हंसते नजर आई। 👉 हम पार्टी का पलटवार: हम (H.A.M.) के प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने चंद्रशेखर के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि यह दलित स्वाभिमान पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव की राजनीति कभी दलित नेताओं को उभरने नहीं देती। HAM ने चेतावनी दी है कि ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।