बोकारो में हुए मुठभेड़ में आज सोमवार को पुलिस ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट सुन बोकारो वासियों की वर्ष 2011 में हुई मुठभेड़ की यादें ताजा हो गयी. र्ष 2011 में बोकारो के तत्कालीन एसपी साकेत सिंह ने झुमरा पहाड़ पर नक्सल ऑपेरशन चलाया था. इस ऑपेरशन में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था बोकारो, : पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बोकारो में हुए मुठभेड़ में आज सोमवार को पुलिस ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. आज मुठभेड़ के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट सुन बोकारो वासियों की वर्ष 2011 में हुई मुठभेड़ की यादें ताजा हो गयी. वर्ष 2011 में बोकारो के तत्कालीन एसपी साकेत सिंह ने झुमरा पहाड़ पर नक्सल ऑपेरशन चलाया था. इस ऑपेरशन में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें साहेब राम मांझी, धमेंद्र महतो और एक अन्य नक्सली शामिल था. 2011 में हुए मुठभेड़ के बाद से छायी हुई थी शांति वर्ष 2011 में हुए इस मुठभेड़ के बाद लंबे समय तक झुमरा पहाड़ में शांति छायी हुई थी. वर्ष 2025 में 22 जनवरी को बोकारो पुलिस को एसपी मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता मिली. इसके बाद आज 21 अप्रैल को तीन महीने के बाद बोकारो पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी. जिले के ललपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ी की तलहटी में करीब सात घंटे तक चले मुठभेड़ में तीन बड़े नक्सलियों के साथ एक बार में आठ

नक्सलियों को मार गिराया. झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें एरिया कमांडर समेत 2 नक्सली हुए थे ढेर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना के उपरघाट के बंशी और जरवा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच 22 जनवरी 2025 को मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने एरिया कमांडर समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें एरिया कमांडर शांति देवी और सदस्य मनोज टुडू शामिल थे. पुलिस ने मौके से एके-47 सहित कई हथियार और अन्य सामान भी बरामद किये थे. इससे पहले पुलिस की एक टीम ने कमांडर शांति देवी के पति और 15 लाख इनामी नक्सली रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो को चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया था. बड़ी घटना को अंजाम देने की फिकार में थे नक्सली एसपी स्वर्गियारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद छह नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता उपरघाट के जरवा व बंशी के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिकार में है. सुचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए एसपी ने पुलिस व सीआरपीएफ के साथ क्षेत्र में दो तरफ से घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया था. जिसमें दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में एरिया कमांडर शांति देवी और नक्सली मनोज टुडू को पुलिस ने मार गिराया था.