गुजरात के दाहोद जिले के भाठीवाड़ा गांव में निर्माणाधीन 70 मेगावाट के सोलर प्लांट में सोमवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। तेज़ हवा के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान कर दिया। प्लांट का 95 फीसदी सामान जलकर खाक हो चुका है। प्लांट को लेकर पहले से स्थानीय विरोध था। सोमवार को दिन में पथराव भी हुआ था, जिसमें कर्मचारी घायल हुए। सीसीटीवी में हमलावरों की तस्वीरें कैद हुई हैं।

पुलिस साजिश की आशंका से जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में लगी हैं।