इस वक्त हमारे पास बांग्लादेश से एक ऐसी खबर है जो न सिर्फ वहाँ के अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर चिंताजनक है, बल्कि पूरे इंसानियत के समाज पर सवाल खड़े करती है। एक दलित हिंदू लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की खबर है।आरोप है कि अपराधियों ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।मामला बांग्लादेश के [क्षेत्र का नाम] का बताया जा रहा है,जहां कुछ युवकों ने एक दलित नाबालिग लड़की को कथित तौर पर उठाकर उसके साथ

बर्बरता की।सबसे शर्मनाक बात — वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया,जो कि न केवल अपराध को और भी जघन्य बनाता है, बल्कि पीड़िता की निजता और गरिमा पर गहरा आघात करता है।क्या बांग्लादेश की सरकार अपने देश की बेटियों को न्याय दिला पाएगी? क्या इस तरह के अपराधियों को राजनीतिक और मजहबी संरक्षण मिल रहा है?हमारे लिए ये सिर्फ एक पड़ोसी देश की खबर नहीं —ये एक मानवता का मुद्दा है।हम सरकारों, मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग करते हैं —इस घटना की निष्पक्ष जांच हो, और पीड़िता को न्याय मिले।