पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में 2025 के माह मार्च में दर्ज कांडों, वारंट, कुर्की जब्ती, चरित्र प्रमाण-पत्र व पासपोर्ट जैसे विषयों पर समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन की नजर आसपास के ज़िले में होने वाली घटनाओं पर है और पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से किसी भी तरह की भ्रामक सूचना व जानकारी से दूर रहने की अपील की।