उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।वीडियो में कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही सनी मलिक, एक दुकानदार को सामान खरीदने को लेकर खुलेआम धमकाता दिख रहा है।वीडियो में सिपाही सनी मलिक न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, बल्कि कहता है: “खोपड़ी में कर दूंगा छेद।” दुकानदार ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।यह घटना कोतवाली देहात इलाके की है। दुकानदार का कहना है कि सिपाही बार-बार सामान के लिए दबाव बनाता था, और जब उसने मना किया तो जान से मारने

की धमकी देने लगा।”अब सवाल ये है कि क्या खाकी वर्दी अब लोगों को डराने की चीज़ बन गई है?”क्या जनता को डराना अब पुलिसिया अधिकार बन चुका है? ❓ क्या ऐसे लोगों को वर्दी में बने रहने देना कानून के साथ मज़ाक नहीं? ❓ और सबसे ज़रूरी — क्या इस वायरल वीडियो के बाद सिपाही पर कोई कार्रवाई होगी, या मामला दबा दिया जाएगा?