राम नगरी अयोध्या से इस वक्त एक बेहद शर्मनाक और स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है — जहां महिला श्रद्धालुओं ने गेस्ट हाउस में नहाते वक्त वीडियो बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।घटना राम जन्मभूमि परिसर के वीआईपी दर्शन मार्ग, गेट नंबर 3 के पास स्थित एक गेस्ट हाउस की है।

पीड़ित महिलाओं के अनुसार, जब वे गेस्ट हाउस में बाथरूम में स्नान कर रही थीं,तभी एक युवक ने चोरी-छिपे उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। ➡ महिलाओं ने शोर मचाया, ➡ तुरंत शिकायत दर्ज करवाई गई, ➡ और पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है।पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है और गेस्ट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।यह घटना उस इलाके में हुई है जहाँ हर दिन हज़ारों श्रद्धालु आते हैं, और वीआईपी दर्शन मार्ग माना जाता है सबसे सुरक्षित।लेकिन अब सवाल ये उठ रहे हैं – ‘अगर महिलाओं के साथ ऐसी अभद्रता यहां हो सकती है, तो बाकी जगह क्या हाल होगा?’”क्या धार्मिक नगरी की पवित्रता को अब ऐसे अपराधी दागदार करेंगे?