शहर की मशहूर और भीड़भाड़ वाली बाजपेई पूड़ी शॉप पर आज GST विभाग की टीम ने छापा मारा है।पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है क्योंकि ये दुकान सिर्फ लखनऊ नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में अपने स्वाद और नाम के लिए मशहूर है। ये दुकान हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित है, जहाँ रोज़ हजारों लोग सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगते हैं — सिर्फ पूड़ी-सब्ज़ी के चटखारे के लिए।लेकिन आज दुकान पर सिर्फ स्वाद नहीं, सरकारी कार्रवाई का स्वाद भी देखने को मिला।

GST की टीम ने दुकान के इनवॉइस, बहीखातों और डिजिटल लेन-देन की जांच की।सूत्रों की मानें तो टैक्स अनियमितता की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है।बाजपेई पूड़ी शॉप लखनऊ की खान-पान विरासत का हिस्सा मानी जाती है, लेकिन अब ये देखना होगा कि GST जांच में क्या सामने आता है।