दिल्ली-एनसीआर में अचानक आई तेज़ आंधी ने तबाही मचा दी। हवा की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि पेड़ और होर्डिंग्स तक उखड़ गए। गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बड़ा युनीपोल सीधा एक चलती कार पर आ गिरा।हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती

कराया गया। राहत-बचाव कार्य में दमकल और पुलिस की टीमों को कई घंटे लग गए।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।