एक बड़े हादसे की खबर अमेरिका के न्यूयॉर्क से आ रही है, जहां मैनहट्टन के पास हडसन नदी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुआ। हेलिकॉप्टर के गिरते ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। मृतकों में पायलट और स्पेन के एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने जानकारी दी है कि यह हादसा वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास हुआ। घटना के समय मौसम खराब था,

आसमान में बादल छाए थे और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया वह और भी चौंकाने वाला है। एक चश्मदीद ने कहा कि हेलिकॉप्टर हवा में ही टूट गया था और उसके प्रोपेलर अलग होकर घूम रहे थे। कई लोगों ने तेज आवाज और धुआं निकलते देखा, और फिर हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा।