पाकुड़ कुमार कालिदास मेमोरियल कालेज के आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के बहुद्देशीय भवन में छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने 18 वां संथाली दिवस संथाली सांवहेत मांहां धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा वीर स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस कार्यक्रम में शिक्षा व संथाली रंगमंच के नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया।

मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने संथाली संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि संथाली दिवस को संथाली भाषा में सांवहेत मांहां कहा जाता है जिसके द्वारा लोग महान संथाली संस्कृति से रूबरू होते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में के के एम कालेज के प्राचार्य डॉ युगल किशोर झा, महिला कालेज के प्रोफेसर दशमत किस्कू, माया सिन्हा, शकुंतला मुंडा, शिव प्रसाद लोहरा, स्वीटी मरांडी, शिवु टुडू, मसीह मरांडी, जन जंतु सोरेन, पूर्व डीएसपी सोनेत सोरेन, हेमंत हेंब्रम मौजूद थे।