धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड गांव में ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उन्होंने अवैध कोयला तस्करी का विरोध करते हुए एक कोयला डिपो पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि गांव के ही कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति द्वारा इस डिपो का संचालन किया जा रहा था, जहाँ से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार हो रहा था। ग्रामीणों ने न सिर्फ कोयला लोड कर रही ट्रक को रोककर उसमें तोड़फोड़ की, बल्कि वजन करने के कांटे समेत कई सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कृष्ण सिंह ने गांव की सरकारी जमीन को घेर लिया है, हजारों पेड़ काटकर उसे डिपो में तब्दील कर दिया गया है।

कोयला लाने-ले जाने के लिए साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और पिकअप का इस्तेमाल किया जाता है और फिर ट्रकों से बाहर भेजा जाता है। इससे न सिर्फ गांव का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है, बल्कि कोयला लदे भारी वाहनों के कारण रास्तों पर हादसों का खतरा भी बना रहता है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंचे और बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोयला लोड ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है। उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जे और पेड़ काटने की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों की इस पहल के बाद प्रशासन अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाता है।