हजारीबाग में इस बार की रामनवमी कुछ अलग ही रही। जहां हर साल पुरुषों के बीच टकराव की खबरें आती थीं, वहीं इस बार पूरा पुरुष वर्ग शांतिपूर्ण रहा। लेकिन पहली बार दो महिला गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियां चलने लगीं। घटना के दौरान कुछ महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पास के अस्पताल https://youtu.be/1_rijGItYsk?si=vPepqH2KnwCyIEHE

पहुंचाया। जुलूस के दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन महिलाओं की यह भिड़ंत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से बात की जा रही है।