जी हां* दिनाक 8.04.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम धनबाद के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार सूचना के सत्यापन हेतु छापामारी टीम का गठन किया गया एवं धनबाद बैंकमोड थानांतर्गत श्रीराम प्लाजा के सामने राजेन्द्र मार्केट स्थित मकान मे छापामारी किया गया। जिसके क्रम में साइबर अपराधी 01. मनीष कुमार उर्फ गोष्टी मईया उम्र-40 वर्ष, पिता- गणेश प्रसाद, सा० दर्री मोहल्ला, पुराना बाजार एवं तीन अन्य महिलाओं को रंगेहाथ साइबर अपरराव करते हुये पकड़ा गया। इनसे बरामद किये गये मोबाईल का प्रारंभिक जाँच एवं पुछताछ के कम में उनके द्वारा अलग-अलग ऑनलाईन प्लेटफोर्म पर post कर संपर्क में आये ग्राहकों को मेम्बरशीप, सेक्स बैट, लाईव न्यूड / सैक्स विडियों, मिलने और सेक्स करने के नाम पर पैसों का ठगी / गबन तथा ग्राहको का विडियो बनाकर भयादोहन किया जाता था। इनलोगों द्वारा इस काम को करने के लिए अनेकों लड़कियों का जोड़ा गया था। इस काम में सरगना के रुप में मनीष कुमार उर्फ मॉण्टी

भुइया एवं इनकी पहली दुसरी पत्नी काम करती थी जिसमें मोण्टी भईया का काम फर्जी दस्तावेजो का प्रयोग कर मोबाईल / सिम उपलब्ध कराना, पैसों का हिसाब एवं बंटवारा करना तथा इनकी दूसरी पत्नी का काम लड़कियों को जोड़ना एवं उनपर निगरानी करना था। काम कर रहे प्रत्येक महिलाओं को दिनभर में लोगों से ठगी की गई राशि का 50 प्रतिशत दे दिया जाता था एवं शेष 50 प्रतिशत मोण्टी भईया रख लेते थे। इनके पास से बरामद मो0नं0-9939318708 के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज पायी गयी है एवं इसके शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर पुछताछ करने पर उन्होनें फ्रेंडशीप कर रुपये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम प्र अपने साथ ठगी होने की बात बतलाए है। इस संबंध में साइबर थाना, धनबाद काण्ड संख्या-31/2025, तिथि-09.04.2025, धारा-318(4)/319(2)/111/338 बी०एन०एस० 2023, 66 (सी०)/66 (डी0)/67/67(a) आई०टी० एक्ट एवं दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा-42 (3) (e) दर्ज किया गया है। → अपराधशैली (M.O)- Whatsapp पर अश्लील चैट/विडियों दिखाकर ग्राहकों का पैसा ठगना/गबन एवं ग्राहको का विडियों बनाकर भयादोहन (सेक्सटोर्सन) करना।
- गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तों का नाम-पता
(1.) मनीष कुमार उर्फ मोण्टी भईया, उम्र 40 वर्ष, पिता गणेश प्रसाद, सा०-दर्श मोहल्ला, पुराना बाजार (2) अन्य तीन महिलाएँ।
- बरामद सामग्री:-
01. मोबाईल फोन -14 02. सीमकार्ड -18 (01 प्रतिविम्ब प्लॉटेड सिम)
- छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मीः-
1) पु०नि० शिव बिहारी तिवारी साईबर थाना, धनबाद। 2) पु०नि० सरस्वती कुमारी मिज। 3) पु०नि० विश्वजीत ठाकुर, साईबर थाना, धनबाद। 4) आ0/1553 अम्बुज कु० बाउरी. 5) आ0/1250 दीपक कुमार पासवान। 6) म०ह० अमिता खलखो। 7) म०आ० 611 छन्दा घोष।