माँ शीतला मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर, पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 311/24 के अभियुक्त यूनुस अंसारी, पिता ऐनुल अंसारी, सा० नलपोखर, थाना नगर, जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन साहा, पिता राम लोचन साहा, सा० शहरकोल, थाना- नगर, जिला- पाकुड़ के घर में हुए चोरी मामले में उदभेदन कर पाकुड़, नगर थाना काण्ड संख्या- 76/25 में अभियुक्त- चाँद शेख, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता लालू शेख, सा० जंगली पिरतल्ला,

थाना- मुफ्फसिल, जिला- पाकुड़ को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, पाकुड़ में अग्रसारित किया गया। उसके पास से चांदी का सिकड़ी एवं रूपये इत्यादि बरामद किया गया। उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके सहयोगी जो गिरफ़्तारी के डर से फरार है, उसके साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है।