छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस किसी छापेमारी अभियान के तहत पहुंची थी, तभी कुछ उपद्रवी तत्वों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव और हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया गया। पुलिस अब

हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।