गैंग्स ऑफ जामताड़ा वापस आ गए हैं… और इस बार ये आपसे कुछ पूछेंगे भी नहीं!सिर्फ एक कॉल… और आपके खाते से पैसे गायब! न OTP, न कन्फर्मेशन – ये गिरोह अब नए हथकंडों से लोगों को बना रहा है शिकार।धोखाधड़ी के इस नए तरीके में साइबर ठग आपके बैंक डिटेल्स को रिमोट एक्सेस टूल्स से चुरा रहे हैं।पुलिस और साइबर सेल

की टीमें इस गिरोह को पकड़ने में जुटी हैं, लेकिन गिरोह के तरीके हर दिन और खतरनाक होते जा रहे हैं।