
जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला और हिंदू युवक के प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में निजी नौकरी करने वाले विजय नामक युवक को सबीना नाम की मुस्लिम महिला से प्रेम हो गया। महिला प्रेमी के साथ उसके गाँव पहुँची, लेकिन युवक के परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध किया। स्थिति को संभालने के लिए महिला सबीना (अब सुमन) किसान यूनियन के नेताओं के साथ थाने पहुँची। नेताओं ने युवक के परिजनों को समझा-बुझाकर सहमति दिलाई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में थाने में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। बाद में परिजनों की सहमति से एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हवन-पूजन के साथ विवाह की विधि पूरी की गई। अब सबीना का नाम ‘सुमन’ रखा गया है। यह मामला न सिर्फ प्रेम की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब सामाजिक संगठनों और प्रशासन की सकारात्मक भूमिका होती है, तो जटिल सामाजिक मुद्दों को भी शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है।