भाजपार के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्त्ताओं को मिठाई बांटी गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि आज पार्टी अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। 6 अप्रैल 1980 को हुई पार्टी की स्थापना के बाद से भाजपा ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म-मानवदर्शन को अपने वैचारिक दर्शन के रूप में अपनाया है।

साथ ही पार्टी का अंत्योदय, सुशासन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास एवं सुरक्षा पर भी विशेष जोर है। भारतीय जनता पार्टी ने पांच प्रमुख सिद्धांतों के प्रति भी अपनी निष्ठा व्यक्त की, जिन्हें ‘पंचनिष्ठा’ कहते हैं। ये पांच सिद्धांत (पंच निष्ठा) हैं-राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय अखंडता, लोकतंत्र, सकारात्मक पंथ-निरपेक्षता, गांधीवादी समाजवाद तथा मूल्य आधारित राजनीति।जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में राम मंदिर निर्माण, धारा 370 को समाप्त और तीन तलाक व वक्फ बोर्ड बिल को पास होते देखा है. भाजपा हर गांव-बस्ती में जाकर आरक्षण के प्रति लोगों में फैलाई भ्रांतियों को दूर करेगी। पार्टी का स्थापना दिवस समारोह 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पाकुड़ जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।