शनिवार को करीब 3:00 बजे अचानक खदानपाड़ा के झाड़ियों में आग लग गई। आग की लपटे तेजी से फैलने लगी। वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नगर थाना एवं अग्निशमन विभाग को दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गई। वही अग्निशमन विभाग से पहुंचे कर्मी द्वारा बताया

गया कि विभाग को एसपी कोठी से सूचना मिली थी। और पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा खबर दिया गया था। नगर थाना की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।