वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल महिंद्रा ट्रैक्टर को पकड़ा जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के भटिंडा कनकपुर मुख्य सड़क पर मिश्रित प्रकाष्ट के 30 लकड़ी बोटो लदे महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया। यह कार्रवाई महेशपुर थाना प्रभारी के द्वारा किया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने वाहन व ज़ब्त की गई लकड़ी को पाकुड़ ले आई । मौके से वाहन चालक भागने में सफल रहा ।इस मामले में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध नियम संगत धाराओं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वन क्षेत्र

पदाधिकारी रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में गठित टीम में नन्द कुमार दास, संजीव कर्मकार, बचन यादव, सुजीत पांडे व किषन यादव शामिल थे।