झरिया श्री श्री महाराणा प्रताप दल में शनिवार अष्टमी के रात्रि में लक्ष्मीनिया मोड समीप झरिया प्रताप दल के खिलाड़ियों के द्वारा अस्त्र-शस्त्र और बॉडी प्रदर्शन किया गया. वही हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन के द्वारा दीप प्रज्वलित फीता काटकर किया गया वही महाराणा प्रताप दल के अध्यक्ष के द्वारा थाना प्रभारी को तलवार भेंट के स्वरूप दिया गय। महाराणा प्रताप दाल उस्ताद गोविंद साव अध्यक्ष मनोज साव सदस्यगण अशोक साव (दारा) दिलीप साव

संजय साव नरेश साव अशोक मालाकार मनोज केसरी रंजन साव सुरेंद्र साव देवी साव अरुण साव अरविंद साव धर्मवीर साव प्रवीण साव मनोज सोनी त्रिलोकी प्रमाणिक अनूप साव अरविंद साव पीयूष साव प्रत्यूष साहू जिमी साव मिनी साव इत्यादि सदस्यों का सहयोग रहा झरिया से नयन मोदक की रिपोर्ट