हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा दल बल के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र में गश्ति कर पूजा को संपन्न कराने में लगे हैं. इसी क्रम में हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा द्वारा दल बल के साथ खरियो के एक दुकान में छापेमारी करते हुए अवैध अंग्रेजी,महुआ शराब सहित बियर के बोतल को जब्त करने के साथ ही सरयू रजवार के पुत्र रामचंद्र रजवार को हिरासत में लिया गया है .

इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार झा द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शराब तथा पकड़े गए व्यक्ति को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.